वरिष्ठ पत्रकार रविकांत कौशिक का निधन.. मुख्यमंत्री, पूर्व सीएम, राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि.. आज होगा अंतिम संस्कार..

0
74

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार एवं राजधानी के साध्य दैनिक प्रखर समाचार में कार्यरत रविकांत कौशिक का कल देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे लगभग 60 वर्ष के थे। मिली जानकारी के अनुसार श्री कौशिक कल शाम अपने दफ्तर में ही थे, उसी समय उन्होने सीने मे दर्द की शिकायत की। उन्हें तत्काल पास में स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया जहां से उन्हे नारायणा अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हे मृत घोषित कर दिया। उऩकी अन्त्येष्टि आज शाम महासमुन्द जिले के उनके पैतृक गांव में होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे उन्होंने पत्रकारिता के उच्च मानदंडों को बनाए रखा। खबरों में निष्पक्षता और विश्वसनीयता उनकी पहचान थी। उनका निधन प्रदेश के पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि वे मेरे पारिवारिक मित्र की तरह थे। पत्रकारिता में उनकी निष्ठा, ईमानदारी और तेवर नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का काम करेगी। राज्यपाल ने भी शोक व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और विस सचिव चंद्रशेखर गंगराडे ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्वर्गीय कौशिक की अंत्येष्टि सोमवार को महासमुंद स्थित उनके गृहग्राम कोमा में की जाएगी। वे पंकज कौशिक के पति और स्वाति रानी कौशिक के पिता थे।