स्वास्थ्य मंत्री जी, छत्तीसगढ़ में MBBS से लेकर BDS और फिजियोथैरेपी कोर्स में एडमिशन के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन, जबकि पड़ोसी राज्यों में एक ही रजिस्ट्रेशन, प्रदेश के छात्रों को नुकसान…

0
85

21 जून 2019 रायपुर। एमबीबीएस, बीडीएस और फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एक ही बार रजिस्ट्रेशन करने की मांग एक बार फिर से उठी है। यह मांग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने की है। डॉ. गुप्ता ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से यह मांग की है कि छत्तीसगढ़ में एक ही रजिस्ट्रेशन से सभी मेडिकल के लिए दाखिला हो। जैसा कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में हो रहा। डॉ. गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखे लेटर में यह भी कहा है कि, पूरे भारत में NEET परीक्षा का निर्धारण किया गया है। ताकि सभी पालक एमबीबीएस, बीडीएस, फिजियोथैरेपी परीक्षा दिलाकर प्राविण्य सूची के अनुसार अपने बच्चों को प्रवेश दिलवा सके। महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में नर्सिंग, फिजियोथेरेपी कोर्स, चिकित्सा और दंत चिकित्सा शिक्षा कोर्स में एक बार रजिस्ट्रेशन सहित फीस देकर सूची के अनुसार भर्ती की जाती है। इससे विद्यार्थियों पर अतिरिक्त व्यय भार नहीं पड़ता है और समय की बचत होती है।

  • डॉ. गुप्ता ने आगे कहा है कि, छत्तीसगढ़ राज्य में NEET के माध्यम से चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा तथा फिजियोथैरेपी कोर्स में प्रवेश अंकों और प्राविण्य सूची के आधार पर दिया जाता है।
  • इस नियम का प्रकाशन छत्तीसगढ़ राजपत्र में 25 मई 2018 को किया गया है।
  • इसी राजपत्र के आधार पर प्रवेश परीक्षा होनी है किंतु फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अलग से रजिस्ट्रेशन कराना पड़ रहा है।
  • जिससे पालको पर अनावश्यक बोझ आएगा और समय की बर्बादी होगी।
  • जबकि छत्तीसगढ़ शासन के राजपत्र में एक ही परीक्षा आयोजित करने कहा गया है और सिंगल विंडो सिस्टम पर प्रवेश परीक्षा में लागू है तो फिजियोथैरेपी कोर्स के लिए अलग काउंसलिंग का औचित्य और फीस नियमानुसार सही नहीं है।
  • वर्तमान में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हुई है अतः आपसे सविनय अनुरोध है कि आप चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देशित करें कि एक ही रजिस्ट्रेशन से चिकित्सा दंत चिकित्सा और फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें ताकि समय और पैसे की बचत हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here