Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज राज्यपाल अनुसुइया उइके के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत… 26 और 27 को राज्यपाल के कृतज्ञता प्रस्ताव पर होगी चर्चा….

0
70

रायपुर 24 फरवरी, 2020। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज राज्यपाल अनुसुइया उइके के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत हुई। अब राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन लाया जाएगा। जिसके बाद 26 और 27 फरवरी को राज्यपाल के कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा होगी। कल मंगलवार तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की गई है

वहीं नेताप्रतिपक्ष के कक्ष में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। बजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी और इस संबंध रणनीति तय करने के लिए बीजेपी विधायकों की बैठक हुई बैठक में मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक , विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा के सभी विधायक भी मौजूद हैं। सरकार को घेरने के लिए विपक्ष धान खरीदी और शराबबंदी जैसे मुद्दों को उठा सकती है।

वहीं आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री निवास में शाम को रखी गई है, जहां बजट सत्र में विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।