भीमा मंडावी की अंत्येष्टि में शामिल होंगे CM भूपेश बघेल समेत भाजपा के कई बड़े नेता, दंतेवाड़ा नक्सली हमले की कई अहम बातें.. पढ़िए..

0
50

बस्तर 10 अप्रैल, 2019। लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले नक्सलियों ने बस्तर में एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। मंगलवार को श्यामगिरी मेले में चुनाव प्रचार के बाद लौट रहे भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने आइईडी से ब्लास्ट कर दिया। इस हमले में विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई, उनके साथ वाहनचालक और तीन सुरक्षा जवान भी शहीद हो गए। भाजपा विधायक भीमा मंडावी की पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए करीब 11 बजे तक रखी गई है। जिसके बाद उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई बड़े भाजपा नेता भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचेंगे।

  • दंतेवाड़ा हमले में इंटेलिजेंस फेल्योर की बात से CM भूपेश बघेल ने इनकार किया है। देर रात सीएम हाउस में पत्रकारों से बातचीत में CM भूपेश बघेल ने कहा कि ये घटना दुखद है, लेकिन इसमें इंटेलिजेंस फेल्योर जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि विधायक भीमा मंडावी को मना किया गया था, बावजूद वे उस रास्ते से गये। उन्होंने कहा कि इस मामले में दंडाधिकारी जांच होगी।
  • मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि बिना पूर्व सूचना के विधायक निकल गये थे, इसके बावजूद जब थाना प्रभारी को इसकी जानकारी लगी, तो उन्होंने इसे लेकर विधायक भीमा मंडावी को फोन कर उस रास्ते से जाने से मना किया। लेकिन विधायक नहीं माने।
  • मुख्यमंत्री ने भाजपा के जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा में कटौती के लगे आरोपों को भी खारिज किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भीमा मंडावी के साथ चुनाव प्रचार में 50 जवान तैनात थे। आज भी चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ 50 जवान चल रहे थे, उन्होंने खुद ही जवानों को जाने के लिए बोला था। और फिर बिना बताये ही बचेली की तरफ निकल गये थे।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना का दुख उनसे ज्यादा कौन समझेगा, हमने खुद अपनी एक पीढ़ी को ऐसी नक्सल घटना में खो दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये घटना बेहद दुखद है। उन्होंने भीमा मंडावी सहित 4 जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलियों को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है, नक्सली बौखलाहट में इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
  • जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर कुआकोंडा ब्लॉक के श्यामगिरी में मंगलवार को वार्षिक मड़ई मेले का आयोजन किया गया था। मंडावी इसी मेले में जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे। यहां से छह किमी दूर नकुलनार के लिए निकले थे कि श्यामगिरी से बमुश्किल डेढ़ किलोमीटर दूर उनका बुलेटप्रूफ स्कार्पियो वाहन आइईडी की चपेट में आ गया।
  • धमाके से डामर सड़क पर करीब पांच फीट गड्ढा हो गया। वाहन 20 फीट उछलकर तीन टुकड़ों में बंट गया। धमाके की आवाज भी दो किलोमीटर दूर तक सुनी गई। आज विधायक भीमा मंडावी को अंतिम विदाई दी जाएगी, जिसमें सीएम भूपेश बघेल समेत कई भाजपा के भी कई बड़े नेता शामिल होंगे।
  • बताया गया कि विस्फोट के कुछ पल बाद जैसे ही विधायक के काफिले में शामिल सुरक्षाबल के जवानों के तीन वाहन मौके पर पहुंचे, नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। जवानों के मुताबिक 50 से अधिक नक्सली थे, जिनमें कुछ पेड़ों पर चढ़कर तो कुछ पेड़ों की आड़ से फायरिंग कर रहे थे।
  • भाजपा सूत्रों के मुताबिक विधायक मंडावी चुनावी प्रचार और समर्थकों से मिलने के लिए मंगलवार जो कार्यक्रम तय किए थे, उसमें श्यामगिरी जाने का उल्लेख नहीं था। वे सुबह दंतेवाड़ा व कटेकल्याण के नेटापुर, मेटापाल और चंदेनार का दौरा किया। वहां से लौटने के बाद दोपहर में बचेली-किरंदुल में कार्यकर्ताओं से मिलने चले गए। वे जब किरंदुल में थे, तभी उनके पास एक फोन आया कि श्यामगिरी मेले में काफी लोग हैं। आपका इंतजार कर रहे हैं। जल्दी आइए। इसके बाद वे श्यामगिरी जा रहे थे।
  • दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बस्तर में सुरक्षा-व्यवस्था और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव अपने तय समय 11 अप्रैल को ही होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here