कैफे की आड़ में सेक्स रैकेट, कैबिन में बंद मिले युवक-युवतियां, गुजरती थी रंगीन रातें, छापेमारी में मिले सामान को देख पुलिस के उड़े होश…..

0
836

देवास, 09 दिसम्बर 2021। मध्य प्रदेश के देवास में कैफे और रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कैफे की आड़ में गलत गतिविधियों को अंजाम देते थे। पुलिस की छापेमारी में पता चला है कि कैफे और रेस्टोरेंट के अंदर बंद कैबिन और कमरे में युवक-युवतियां मिली हैं। जिनकी वहां रंगीन रातें गुजरती थी। पुलिस को मौके पर यूज्ड और पैक कंडोम मिले हैं। कुछ कैफे सेंटर पर गद्दे लगे हुए मिले। इन सब से स्पष्ट होता हैं कि कैफे की आड़ में यहां क्या काम हो रहा था। पुलिस ने कुछ संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज किया है, तो कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला भी प्रकाश में आया था।

इस युवती के साथ एक कैफे के कैबिन में दुष्कर्म हुआ था। साथ ही पुलिस को शहर में संचालित हो रहे कई कैफे सेंटर संचालकों की गलत गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने 2 D कैफे और बम्बूस कैफे पर छापा मारा और करीब 6 कैफे पर चेकिंग कर संचालकों को चेतावनी दी।

पुलिस को कई जगह कैबिन में युवक-युवतियां बैठे मिले।

इसके साथ ही कई कैफे सेंटर पर आपत्तिजनक सामग्रियां और गद्दे लगे मिले। जिसे देखकर पुलिस के होश भी उड़ गए। पुलिस को मौके पर यूज्ड और पैक कंडोम मिले हैं। जिसके वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने ऐसे कैफे संचालकों का पैदल जुलूस निकालकर उनसे सिर गद्दे उठवाए और थाने तक ले गए।

इस मामले में एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह का कहना है

कि मासूम बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी कैफे सेंटर पर चेकिंग कर कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत कैफे मालिकों को आरोपी बनाकर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

एसपी ने कहा कि इनका लाइसेंस चेक कर बिल्डिंग मालिकों से भी पूछताछ की जाएगी। उन्होंने किस उद्देश्य से अपनी जगह किराए पर दे रखी थी। एसपी ने ऐसे लोगों को कड़े लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो जांच कर कड़ी कार्रवाई करते हुए इनकी बिल्डिंग भी तोड़ी जाएगी।