शहरी गौठान में पशुओं को छाया देने बना शेड, महापौर देवेंद्र यादव ने किया लोकार्पण..

0
96

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा संचालित शहरी गौठान में रखे जाने वाले पशुओं के लिए शेड का निर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण आज महापौर देवेंद्र यादव ने जनसमूह के बीच किया इससे पूर्व उन्होंने मुकबधिर स्कूल सुपेला पहुंचकर बच्चों के साथ मुलाकात कर क्रिकेट खेला, श्री यादव के जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों ने अपने हाथों से बनाई हुई पेंटिंग महापौर को उपहार स्वरूप दिया।

महापौर व भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर गौठान मे शेड निर्माण किए जाने वाले स्थल का भूमिपूजन किया था! आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए महज चंद दिनों में शेड निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसमें गौ मित्र मंडल के गौतम पारख एवं कांतिलाल पारख का भरपूर सहयोग रहा ! महापौर एवं उपस्थित लोगों ने पशुओं को गुड़, चना और हरा चारा भी खिलाया। शहरी गौठान में पशुओं की देखभाल करने अब गौ सेवक भी जुड़ने लगे है।

स्वंयसेवी संस्था व युवाओं का समूह प्रति रविवार पशुओं के लिए पौष्टिक चारा अपने हाथों से खिलाने पहुंच रहे है व रविवार को गौठान में अपना समय देकर गौ सेवा का लाभ ले रहे है। भिलाईनगर रेलवे स्टेशन के समीप नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा निर्मित एवं महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित शहरी गौठान में जनभागीदारी के तहत स्वंयसेवी संस्था के सहयोग से पशुओं को छाया देने के लिए शेड निर्माण किया गया है। श्री यादव ने पशुओं की सेवा के लिए युवाओं की टीम व गौसेवी संस्थाओं द्वारा जनभागीदारी के तहत किए जा रहे कार्यों की तारीफ की! उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन अपने स्तर पर पशुओं की देखभाल कर रही है परंतु यह एक सराहनीय कार्य है कि गौ सेवक पशुओं की सेवा के लिए आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं! शेड लोकार्पण कार्यक्रम में एल्डरमैन शमशेर बहादुर, गौ मित्र मंडल के गौतम पारख, कांतिलाल पारख, राजकुमार गुप्ता, भरत शाह, पारस खंडेलवाल, दीपक अग्रवाल, शुभम गोयल, स्वाति, मुकुल साहू, श्याम मनोहर वैद्य, बाबूलाल, जयंत शोनावत एवं अमित सेठिया, भिलाई निगम जोन क्रमांक 01 के जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, रेवती रमन शर्मा, बालकृष्ण नायडू, अजय शुक्ला सहित महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थे।