पूरे देश में छाया ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’, सोशल मीडिया पर पहले नंबर पर हुआ ट्रेंड…..

0
459

रायपुर, 01 नवम्बर 2021। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 21 वें वर्षगांठ के साथ ही यह छोटा सा राज्य आज पूरी तरह से व्यस्कता की श्रेणी में आ गया है। यूं तो देश में 18 वर्ष की आयु के बाद किशोरों को युवाओं का दर्जा मिल जाता है, मतदान का अधिकारी मिल जाता है, लेकिन सही मायने में 21 वर्ष को ही असल में पूर्ण युवा माना जाता है। आज छत्तीसगढ़ वासियों के पास गर्व करने के दो विषय हैं, एक तो यह छत्तीसगढ़ पूर्ण युवा राज्य की श्रेणी में आ गया है, तो दूसरा यह कि आज ही ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ हैशटेग पूरे देश में पहले नंबर पर ट्रैंड कर रहा है।

राज्य गठन के 21 वर्षगांठ पर प्रदेश के लोग एक—दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे हैं। खासतौर पर इन दिनों व्हाट्सएप और फेसबुक के साथ ट्विटर लोगों की पहली पसंद बन गई है। आज इस मौके पर ज्यादातर लोग हैशटेग में ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ का उपयोग कर रहे हैं, जिसकी वजह से यह स्लोगन आज देशभर में टॉप पर बना हुआ है।

राज्य में 21 सालों में हुए विकास और उपलब्धियों पर भी पोस्ट करते हुए इस हेशटेग का जमकर इस्तेमाल किया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट से उबरने के बाद इस वर्ष छत्तीसगढ़ में धूमधाम के साथ राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरागांधी तथा पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के कृतित्व और व्यक्तित्व पर संगोष्ठी के आयोजन को भी राज्योत्सव के साथ संयुक्त कर दिया गया था। आयोजन की शुरूआत 28 अक्टबर से हुई जिसका समापन एक नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह के साथ हो रहा है।