17 दिन पहले पिता बने थे शहीद कुंदन कुमार …बेटी को गोद में भी नहीं खिला पाए और शहादत की ओढ़ ली चादर….

0
648

झारखंड 17 जून,2020 । लद्दाख में भारत चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए. शहीद हुए जवानों में से एक कुंदन कुमार झारखंड के रहने वाले थे. साहेबगंज ज़िले का डेहरी उनका गांव है। वो 2011 में बिहार रेजिमेंट में भर्ती हुए थे।
कुंदन के अलावा आर्मी के एक अफसर और एक अन्य जवान शहीद हुए हैं।

26 वर्षीय शहीद जवान कुंदन कुमार ओझा के पिता रविशंकर ओझा किसान हैं ।


उनकी शादी 2017 में बिहार के सुल्तानगंज स्थित नीरहटी गांव में नेहा से हुई है।

परिजन के अनुसार शहीद कुंदन कुमार पांच महीने पहले घर आए थे।

करीब 17 दिन पूर्व ही कुंदन कुमार ओझा को पुत्री की प्राप्ति हुई थी।

मंगलवार की शाम परिजनों को उनकी शहादत की सूचना मिली। इसके बाद गांव में चीख-पुकार मच गई।


बेटी के जन्म की सूचना मिलने पर कुंदन ने परिजनों से बात की थी. उन्होंने बेटी को देखने जल्द घर आने की बात कही थी. खबर आने के बाद से उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह बार-बार एक ही बात कह रही थी कि उन्होंने एक बार अपनी बेटी को गोद में भी नहीं खिलाया.