दुर्ग जिला पंचायत के अध्यक्ष शालिनी यादव ने महुदा के सरपंच मनोज साहू से फोन पर जाना गांव का हालचाल, कहा- कोई भूखा न रहे, इसका रखें विशेष ध्यान..

0
410

दुर्ग/पाटन। दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव ने आज महुदा के सरपंच मनोज साहु से की फोन पर बात।उन्होंने कोरोना के बचाव के उपाय के सबन्ध में गांव स्तर पर किये जा रहे प्रयास की जानकारी लिया। इसके अलावा ग्रामो में पेयजल की स्थिति, निस्तारी की स्थिति व गरीबो को राशन वितरण की स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा किया। मनोज साहू ने शालिनी यादव को बताया कि अभी ग्रामीण क्षेत्र में स्थिति बेहतर है। उन्होंने बताया कि राशन का पैकेट ग्राम में दिया गया था उसे जरूरत मदों को बंटवाया गया। इसके अलावा पंचायत में चांवल व दाल का स्टॉक रखा गया हैं। निस्तारी तालाबों में पानी भरने हेतु। मजदूरों के लिए रोजगार गारंटी प्रारंभ कर सोसियल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि वे लगातार उत्तर पाटन के गांवो के जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के जानकारी ली।