छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे ब्लैक फंगस के खतरे के बीच अस्पतालों में हो रही दवाओं की कमी, अब तक 16 की मौत…

0
116

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में 162 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं रायपुर स्थित एम्स में 126 मरीजों का इलाज चल रहा है। 24 मरीज रायपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

  • प्रदेश में ब्लैक फंगस से पीड़ित 57 मरीजों का हो सफल ऑपरेशन चुका है।
  • अभी तक ब्लैक फंगस से 16 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसकी पुष्टि की है।
  • प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
  • इसके साथ ही प्रदेश भर में ब्लैक फंगस के दवाओं की कमी है। एम्स और सेक्टर 9 अस्पताल में दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
  • प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज हो रहा है।