श्री रामलला दर्शन योजना: छत्तीसगढ़ के 850 श्रद्धालु रामलला दर्शन के लिए हुए रवाना, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
86
Shri Ramlala Darshan Scheme: 850 devotees from Chhattisgarh left for Ramlala Darshan. Chief Minister Vishnudev Sai flagged off

श्रद्धालुओं के लिए चलाई जा रही है आस्था स्पेशल ट्रेन

रायपुर, 05 मार्च 2024/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय श्रीरामलला दर्शन योजना के लिए छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक चलाई जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन को आज 5 मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिये हैं। सुबह 10.30 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर इस विशेष ट्रेन को रवाना किया गया। इस विशेष ट्रेन में रायपुर संभाग के सभी 5 जिलों के 850 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम का दर्शन कराया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अलावा उप मुख्‍यमंत्री विजय शर्मा, विधायक राजेश मूणत सहित अन्‍य लोग भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि 12 कोच वाली इस ट्रेन में एक बार में छत्तीसगढ़ के करीब 850 श्रद्धालु श्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं।
इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था की गई है। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद है।