पॉलिटिक्स में ऐसा भी: जीत के बाद चंद्रिका चंद्राकर से मिलने पहुंचे अरूण वोरा, फिर क्या हुआ और क्या कहा, पढ़िए खबर..

0
106

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग सिटी विधानसभा से अरुण वोरा ने जीत दर्ज की है। इनके जीते के बाद से ही वोरा निवास में तीसरे दिन भी भारी जनसैलाब उमड़ा रहा। इसी के साथ अरुण वोरा भी अपने मतदाताओं और समर्थकों का आभार कर रहे है। इसी भी अरुण वोरा आज दुर्ग नगर निगम पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा की हारी हुई प्रत्याशी और मेयर चंद्रिका चंदाकर से मुलाकात किये। साथ ही कहा कि नहीं अटकेंगे अब कोई भी विकास कार्य।

विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद लगातार तीसरे दिन भी विधायक अरुण वोरा के निवास में बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए शहरवासियों का तांता लगा रहा। सभी लोग अपने चहेते प्रत्याशी की बम्पर जीत पर बधाई देने उनके निवास पर पहुंच रहे हैं और ढ़ोल नगाड़ों , फटाकों, फूल माला गुलदस्ता आदि अपने अपने तरीके से शुभकामनाएं दे रहे हैं।

विधायक अरुण वोरा अपने निवास में समर्थकों से मिलने के पश्चात नगर निगम में जा कर महापौर , कमिश्नर सहित सभी अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करने स्वयं पहुंचे और सभी से आत्मीयता से मिले। महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने भी वोरा को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी । वोरा ने कहा कि राजनीति से परे हमें दुर्ग के विकास के लिए मिलकर काम करना है। निगम का क्षेत्र एवं विधानसभा का क्षेत्र एक ही है और दुर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए मिलकर काम करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि शंकर नाला, शिवनाथ नदी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत, निराश्रित पेंशन का निराकरण शीघ्र से शीघ्र सुनिश्चित करना है। इस दौरान आयुक्त लोकेश्वर साहू, ए के दत्ता, राजेश पांडेय , जगदीश केशरवानी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

इस दौरान वोरा के साथ शहर अध्यक्ष आर एन वर्मा, प्रदेश महामंत्री सीजू एंथोनी, सभापति राजकुमार नारायणी, राजेश शर्मा, धीरज बाकलीवाल, प्रकाश गीते, लीलाधर पाल, संदीप वोरा, कुणाल तिवारी, अंशुल पांडेय, गौरव उमरे, राघव अग्रवाल एवं अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here