राजधानी अस्पताल में धुआं बना काल : कोरोना वार्ड में 4 मरीजों की मौत, सीएम बघेल ने की 4 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा

0
106

रायपुर। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एक और मुसीबत सामने आ गई है। राजधानी रायपुर के पचपेढ़ी नाका स्थित राजधानी अस्पताल के आइसीयू वार्ड में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है, जिसमें चार मरीजों की मौत होने की पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा है कि एक मरीज की जलने की वजह से और तीन की दम घुटने की वजह से मौत हो गई है। मौके पर देर शाम कलेक्टर भारतीदासन और एसएसपी अजय यादव पहुंच गए हैं।

40 से अधिक मरीज प्रभावित

वहीं 40 से अधिक मरीज इस हादसे की वजह से प्रभावित हो गए हैं। आग इतनी भीषण थी कि अफरा-तफरी में मरीजों को स्ट्रेचर में डालकर अस्पताल के बाहर लाया गया। आग लगने के बाद दमकल और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर अस्पताल में लगी आग को बुझा लिया गया है।

हॉस्पिटल में भरा धुआं

आग की वजह से अस्पताल के सभी कमरों में धुआं भर गया। पहले से ही सांस की तकलीफ झेल रहे मरीजों का दम घुटने लगा। हड़बड़ाकर उनके घर वालों ने हॉस्पिटल में लगे कांच को तोड़कर धुआं बाहर निकलने की जगह बनाई। फायर फाइटर्स भी मौके पर पहुंच गए। कुछ मरीजों को निकालकर एंबुलेंस के जरिए दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

रायपुर कलेक्टर ने लिया जायजा

फिलहाल, राहत और बचाव का काम जारी है। हादसे के दौरान अस्पताल में करीब 50 मरीज भर्ती थे। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर डॉक्टर एस भारतीदासन और सीनियर एसपी अजय यादव घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, वे यहां सहायता और मदद की कार्यों जायजा ले रहे हैं।
मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यजनक बताया है। उन्होंने पीड़ित परिवार के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने इस हादसे में मृत सभी 4 लोगों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा भी की है।