देशभर में चल रहे मतदाना सत्यापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ टॉप पर, भारत निर्वाचय आयोग संचालिक कर रही हैं कार्यक्रम, अगर आपका नहीं हुआ हैं वेरीफिकेशन, तो यहां करे अपील..

0
84

रायपुर 5 सितंबर, 2019। चुनाव आयोग का नया मेगा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) देशभर में एक सितम्बर से शुरू हो चुका है। इसमें मतदाता सूची को क्राउड सोर्सिंग (जन भागीदारी) के माध्यम से अपडेट किया जाएगा। चुनाव आयोग का यह प्रोग्राम 15 अक्टूबर तक चलेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश भर में चलाए जा रहे इस मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य आज की तारीख में मतदाताओं का सत्यापन करने के कार्य में पहले नंबर पर चल रहा है। जबकि दूसरे स्थान पर राजस्थान और तीसरे स्थान पर गुजरात राज्य चल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि गत एक सितंबर 2019 से देश भर में मतदाताओं के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम  संचालित किया गया है। त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आगामी 15 अक्टूबर 2019 तक  चलेगा।

देश के सभी राज्यों के ई व्ही पी सारांश प्रतिवेदन के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 1 करोड़ 90 लाख 8 हजार 175 मतदाताओं मतदाताओं में से अभी तक 31,959 आवेदन सत्यापन हेतु प्राप्त हुए हैँ, जिनमें एनवीएसपी में 9 हजार 846, मोबाइल ऐप के माध्यम से 1 हजार 329 सिटीजन सर्विस सेंटर/कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से 20 हजार 386 और मतदाता सुविधा केंद्रों के माध्यम से 398 आवेदन पत्र सत्यापन हेतु प्राप्त हुए थे। प्राप्त इन आवेदनों में से 27 हजार 594 मतदाताओं का सत्यापन कर लिया गया है। अर्थात 27,594 मतदाताओं ने अपना मतदाता होना सत्यापित करा लिया है। वही 4 हजार 365  मतदाताओं के नामों में त्रुटियां पाई गई हैं। जिसके सुधार के लिए फार्म- 8 में 4 हजार 365 आवेदन पंजीकृत किए गए हैं। इन आवेदनों का समय पर निराकरण कर लिए जाने की जानकारी दी गई है।

यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसमे सभी मतदाताओं को अपना सत्यापन करने की अपील की गई है। सत्यापन voter helpline मोबाइल एप्प से या nvsp. in पर किया जा सकता है।