सोनिया गांधी ने की CM भूपेश बघेल की तारीफ.. कहा- न्याय योजना राजीव जी के सपनों को साकार करने जैसा..

0
109

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के शुभारंभ के मौके पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की है उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि भूपेश बघेल राजीवजी के भावना के अनुरूप काम रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक क्रांतिकारी योजना है। किसान न्याय योजना सही मायन में राजीवजी के सपनों को साकार करने जैसा है।

बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में योजना का आगाज किया है। इस मौके पर सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर तारीफ़ की।

सोनिया गांधी ने कहा कि राजीवजी हमेशा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना चाहते थे। वे हमेशा ग्रामीण भारत को सशक्त भारत की तौर पर देखते थे. उन्होंने गाँव, गरीब, किसान को अपनी प्राथमिकता में रखा था। उन्हें खुशी है कि इस दिशा में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार काम कर रही है। मैं इसके लिए विशेष तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को बधाई देना चाहती हूँ।

गौरतलब है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने तथा कृषि के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित करने लिए यह महत्वाकांक्षी योजना लागू की गई है। इस योजना से न केवल प्रदेश में फसल उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि किसानों को उनकी उपज का सही दाम भी मिलेगा।
इस योजना के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को 5700 करोड़ रूपए की राशि चार किश्तों में सीधे उनके खातों में अंतरित की जाएगी। यह योजना किसानों को खेती-किसानी के लिए प्रोत्साहित करने की देश में अपने तरह की एक बडी योजना है।