AAP ज्वाईन करने वाले है सोनू सूद ? अरविंद केजरीवाल से की दिल्ली में मुलाकात, पंजाब में बन सकते हैं AAP का चेहरा….

0
530

नई दिल्ली, 27 अगस्त 2021। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से चर्चित अभिनेता सोनू सूद ने मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद शुक्रवार 10 बजे सीएम केजरीवाल और एक्टर सोनू सूद एक संयुक्त प्रेस कॉंफ्रेंस की। इसमें सीएम केजरीवाल ने कहा कि सोनू सूद आप सरकार का ब्रांड एंबेस्डर बनने के लिए तैयार हो गए हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि जो भी जहां भी मुसीबत में होता है तो वो सोनू जी से मदद मांगता हो तो उसकी मदद ज़रूर करते हैं। ये अपने आप में अजूबा है, जो सरकारें नहीं कर पाती वो ये कर रहे हैं। आज इसी सिलसिले में काफ़ी बातचीत हुयी कि उन्होंने नेटवर्क कैसे बनाया। हमने भी दिल्ली सरकार के अच्छे कामों के बारे में सोनू सूद को बताया है।

सोनू सूद और केजरीवाल के इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। आपको बता दें कि सोनू सूद कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान लोगों की खूब मदद करते नजर आए थे। इसके बाद से उनकी उपलब्धि में चार चांद लग गए थे।

सोनू सूद की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संग मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। इस मुलाकात को पंजाब विधानसभा चुनाव के साथ जोड़ा जा रहा है। बता दें कि देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पंजाब उन राज्यों में से एक है। वहीं आम आदमी पार्टी भी पंजाब में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में शिरोमणि अकाली दल के नेता सेवा सिंह सेखवां से भी केजरीवाल ने मुलाकात की थी।