जल्दी फाइटर बनेंगे बस्तर के स्थानीय युवक, तैयारियों में जुटे पुलिस के अधिकारी

0
831

बस्तर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य पुलिस के अधिकारी बस्तर फाइटर बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। प्रदेश के माओवाद प्रभावित बस्तर संभाग में जल्दी ही 2800 स्थानीय युवकों को बस्तर फाइटर बनाया जाएगा। इसके लिए जगदलपुर, बीजापुर, कांकेर , कोण्डागांव, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में भर्ती परीक्षा होगी।
प्रत्येक जिले में करीब 400 युवाओं की होगी भर्ती
बजट में घोषणा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य पुलिस के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए है। इसके लिए भर्ती नियम और मापदंड बनाए जा रहे है। साथ ही स्थानीय लोगों को बस्तर फाइटर्स की नई फोर्स में मौका देने लिए आरक्षकों के लिए तय किए गए मापदंड को शिथिल किया जाएगा। हालांकि अभी अधिसूचना जारी नही की गई है। लेकिन, राज्य पुलिस के अधिकारी इसका खाका तैयार करने में जुटे हुए हैं। प्रत्येक जिले में करीब 400 युवाओं की भर्ती होगी।
शिक्षा और आयु सीमा के मापदंड होंगे शिथिल

बस्तर फाइटर्स में स्थानीय युवकों को मौका देने के लिए 153 सेमी लंबाई और 5वी उतीर्ण को प्राथमिकता दिए जाने की जानकारी मिली है। वहीं नियमानुसार उम्र सीमा में भी छूट मिलेगी। साथ ही आरक्षक भर्ती परीक्षा की तरह 100, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक और ऊंची कूद होगी। स्थानीय भाषा बोली का ज्ञान रखने वालों को प्राथमिकता दिए जाने की संभावना अधिक नजर आ रही है। वहीं चयन के बाद उन्हें प्रशिक्षण देने के बाद फिल्ड में तैनात किया जाएगा। हालांकि भर्ती नियम और शर्तें अभी तय नही हुई है।
जल्दी ही होगी भर्ती
बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि बस्तर फाइटर का जल्दी ही गठन किया जाएगा। विभागीय स्तर पर इसकी तैयारियां चल रही है। पीएचक्यू से अनुमति मिलते ही इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी।