छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण से पहले BJP का सदन से वॉकऑउट..

0
75

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। जिसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण से पहले भाजपा ने सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष की अनुपस्थिति में ही राज्यपाल ने अपना अभिभाषण दिया। विपक्ष का आरोप है कि एक वर्ष में दो बार राज्यपाल का अभिभाषण और उस पर चर्चा की जाएगी, यह मान्य संसदीय परंपराओं के विपरीत है। जिसके बाद बीजेपी ने राज्यपाल के अभिभाषण से वाकआउट कर दिया।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने भी गलत परंपरा स्थापित होने का आरोप लगाते हुए अपने सदस्यों के साथ वाकआउट किया। अजीत जोगी ने कहा कि ये बेहद गलत परंपरा की शुरुआत हो रही है। देश में कभी भी ऐसा नहीं हुआ, इसलिए वो इस अभिभाषण में हिस्सा नहीं लेंगे। जबकि बीजेपी की तरफ से पूर्व मंत्री औरविधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये एक गलत परंपरा की शुरुआत है और वो इस परंपरा का हिस्सा नहीं बन सकते। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उनकी पार्टी ना तो अभिभाषण में और ना ही चर्चा में भाग लेगी। बता दें कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार राज्यपाल के अभिभाषण का विपक्ष ने बायकाट किया है। फिलहाल विधानसभा कि कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

कार्यमंत्रण समिति की बैठक में विधानसभा सभाकक्ष में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

आरक्षण संशोधन विधेयक को मंजूरी मिल सकती है। एससी एसटी आरक्षक को 10 वर्ष बढ़ाने मंजूरी मिल सकती है।