शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर राज्य सरकार ने की नई कमेटी का ऐलान.. अब प्रोसेस में आएगी तेजी..

0
91

22 नवंबर 2019 रायपुर। लंबे समय से मांग कर रहे शिक्षक कर्मियों के लिए राहत की खबर है। शिक्षाकर्मियों के संविलियन प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर अब राज्य सरकार ने नई कमेटी बनाने का ऐलान कर दिया है। इस कमेटी में चेयरमैन संचालक लोक शिक्षण संचालनालय होंगे, वहीं डायरेक्टर पंचायत व ग्रामीण विकास, डायरेक्टर नगरीय प्रशासन विभाग, वित्त विभाग के अधिकारी, डीपीआई के ई संवर्ग के ज्वाइंट डायरेक्टर व डिप्टी डायरेक्टर के साथ-साथ डीपीआई के टी संवर्ग के डिप्टी डायरेक्टर मेंबर होंगे।

  • ये कमेटी पंचायत व नगरीय निकाय के संविलियन आदेश के बाद शिक्षकों की सीनियरिटी लिस्ट के प्रकाशन, वेतन व अन्य सुविधाओं को लेकर होने वाली असुविधा का तत्काल निराकरण करेगी।
  • साथ ही ये भी सुनिश्चित करेगी कि समय सीमा के भीतर पूरे प्रकरण का समाधान किया जाये।
  • आपको बता दें कि पिछले साल 5 जुलाई 2018 को एक अंतर विभागीय कार्डिनेशन कमेटी बनायी गयी थी, उसके बाद उस आदेश में संशोधन कर नयी कमेटी गठित की गयी है।
  • शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी की तरफ से जारी इस आदेश के बाद संविलियन के प्रोसेस में आ रही लेट लतीफी पर ना सिर्फ लगाम लगेगी, बल्कि संविलियन की आगे की प्रक्रिया में भी तेजी आयेगी।