शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार गठित करेगी दो अलग-अलग कमेटी, एक सर्वदलीय राजनीतिक समिति होगी और दूसरी समाज के अलग-अलग तबकों के प्रतिनिधियों की होगी

0
68

19 जनवरी 2019, रायपुर। राज्य सरकार ने शराबबंदी की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराबबंदी के लिए दो समितियां बनाने की घोषणा की है। इनमें से एक सर्वदलीय राजनीतिक समिति होगी और दूसरी समिति समाज के अलग-अलग तबकों के प्रतिनिधियों की होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक शराबबंदी को लेकर एक राजनीतिक स्तर पर सर्वदलीय राजनीतिक समितियां बनायी जायेगी, जबकि दूसरी समिति में कुछ अलग-अलग समाजिक संगठनों के लोग भी शामिल होंगे, जो समाजिक स्तर पर अलग-अलग तबकों तक पहुंचकर प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे और फिर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेंगे। दोनों समितियों का गठन जल्द ही किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here