GOOD NEWS: भिलाई-चरोदा, कुम्हारी और पाटन को मॉडल शहर बनाएगी राज्य सरकार, मंत्री डहरिया ने रिव्यू मीटिंग में दिए निर्देश, जानिए क्या कुछ होगा इस मॉडल शहर में…

0
134

23 जनवरी 2019 भिलाई@ आदित्य घोष। नगरीय प्रशासन, श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने अपने निवास कार्यालय में नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा, कुम्हारी और नगर पंचायत पाटन में चल रहे विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। डॉ. डहरिया ने इन तीनों शहरों को जनभावनाओं के अनुरूप विशेष कार्ययोजना तैयारी कर मॉडल शहर में विकसित करने के निर्देश दिए।
मंत्री डॉ. डहरिया ने बैठक में कहा कि नगरीय क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने आम नागरिकों के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे-साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और ड्रेनेज सिस्टम को सुदृढ़ करने के कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में दिए ये निर्देश…
– बैठक में डॉ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा निर्देशित कुम्हारी में विश्रामगृह निर्माण के लिए लोकनिर्माण विभाग से समन्वय कर शीघ्र निर्माण करने के निर्देश दिए।
– डॉ. डहरिया ने कहा कि राज्य सरकार की भावनाओं के अनुरूप भिलाई-चरौदा, कुम्हारी और पाटन को व्यवस्थित एवं सुविधायुक्त मॉडल शहर के रूप में विकसित करने कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
– मंत्री डॉ. डहरिया ने बैठक में कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज और प्रमुख मार्गो के उन्न्यन के साथ-साथ ग्रामीण वार्डों में कांजी हाउस एवं गौठान आदि महत्वपूर्ण कार्यां के लिए आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में प्रस्ताव शामिल किया जाएगा।
– बैठक में विभागीय सचिव निरंजन दास, नगर निगम भिलाई-चरौदा के आयुक्त चंदन शर्मा, कार्यपालन अभियंता एमपी गोस्वामी, कुम्हारी और पाटन के मुख्य नगर पालिका अधिकारी क्रमशः भोला सिंह ठाकुर एवं रविन्द्र शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here