नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई..

0
110

गरियाबंद@परमेश्वर कुमार साहू। वर्तमान समय में पूरी दुनिया में व्याप्त कोरोनावायरस से बचाव हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश समय-समय पर आम जनता की हित के लिए जारी किए जा रहा है। दिशा निर्देशों का उचित तरीके से पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक बी आर पटेल के दिशा निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनदन राठौर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के सर्वेक्षण में समस्त थानों को आवश्यक निर्देश निर्देश प्राप्त हो रहे है।

जिसके पालन में आज दिनांक 22 मार्च 2020 को पांडुका पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस एवं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने जैसे नियमों का पालन कराने हेतु समझाइश देने एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया गया।

पांडूका पुलिस द्वारा ग्राम पांडूका एवं कोपरा में आम जनता एवं व्यापारियों को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु समझाइश दी गई तथा जनप्रतिनिधियों को तत संबंध में जागरूकता फैलाने हेतु निवेदन किया गया इसी कड़ी में नियमों का उल्लंघन करने वाले 39 दुकानदारों आम जनता के खिलाफ ग्राम पंचायत पांडुका एवं ग्राम पंचायत द्वारा पुलिस के सहयोग से अर्थ की वसूली की गई। वायरस की रोकथाम हेतु शासन से जारी निर्देश का पालन नहीं करने वाले के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।