गैंगरेप और मर्डर के 4 आरोपियों की एनकाउंटर के बाद तेलंगाना हाईकोर्ट की सख्ती.. 9 दिसंबर तक शवों को सुरक्षित रखने के निर्देश..

0
158

7 दिसंबर 2019 हैदराबाद। हैदराबाद गैंग रेप और मर्डर के चार आरोपियों के एनकाउंटर मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट ने सख्‍ती दिखाई है। उसने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि महिला पशुचिकित्सक की दुष्‍कर्म और हत्या के मामले में चारों आरोपियों के शवों को 9 दिसंबर सोमवार रात 8 बजे तक सुरक्षित रखा जाए। ज्ञात हो कि इस मामले के चारों आरोपी शुक्रवार तड़के पुलिस एनकाउंटर में मारे गए थे।

  • ज्ञात हो कि हैदराबाद पुलिस ने डॉक्टर दुष्‍कर्म के मामले में आरोपियों को एक एनकाउंटर में मार गिराया।
  • पुलिस का कहना है कि आरोपी हथियार छीनकर भागने की कोशिश कर रहे थे।
  • ऐसे में पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। इस फायरिंग में चारों आरोपी मारे गए।
  • पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर पर कई सवाल भी उठ रहे हैं।
  • जहां कुछ लोग इसे दुष्‍कर्म पीड़िता के लिए मौके पर न्याय बता रहे हैं, वहीं कुछ लोंगों ने इसे ‘न्यायेतर हिंसा’ बताया।
  • इसको लेकर पूरे देश में बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों पर पुष्‍प वर्षा की। वहीं कुछ महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी।
  • हैदराबाद पुलिस का एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों पर कहना है कि हम एनएचआरसी, राज्य सरकार या किसी भी अन्य संगठन के जो भी सवाल हैं, उनका जवाब देने के लिए तैयार हैं।