शराब तस्करी को लेकर मिली शिकायत पर DGP का सख्त आदेश.. सभी एसपी को सीमावर्ती राज्यों में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश..

0
79

रायपुर 15 अप्रैल, 2020। डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को शराब की तस्करी और अवैध परिवहन तत्काल रोकने के निर्देश दिए हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि राज्य के सीमावर्ती जिलों से शराब की तस्करी की जा रही है। जिस पर तत्काल प्रभावी अंकुश लगाया जाए।

  • डीजीपी अवस्थी ने निर्देश दिए हैं कि जिन जिलों में शराब पकड़ी जाए वहां के एसपी ये भी जानकारी दें कि अवैध शराब किस रास्ते से लाई गई है। जिससे संबंधित थाना प्रभारी/एसडीओपी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
  • साथ ही सीमावर्ती जिलों में पुलिस विशेष सतर्कता के साथ शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई करे।
  • उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी डीजीपी अवस्थी ने अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर निर्देश दिए थे।
  • अवैध शराब की तस्करी होने पर संबंधित थाना प्रभारी की जिम्मेदारी तय करते हुए निलंबन के आदेश जारी किए गए थे।