स्कूल में स्टूडेंट्स नहीं कर सकेंगे मोबाइल पर बात, मोबाइल ले जाना हुआ स्कूलों में अब बैन, डीईओ ने जारी किए निर्देश

0
67

17 जनवरी 2019, रायपुर। जिले के विद्यार्थी स्कूल में अब मोबाइल का यूज नहीं कर सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्य और प्रधानपाठकों को स्कूल में मोबाइल के प्रयोग पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश जारी किया है। मोबाइल पर रोक लगने के बाद अब कोई भी विद्यार्थी अध्ययन के दौरान चैट नहीं कर पाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा का कहना है कि शाला निरीक्षण के दौरान कई छात्र-छात्राओं के मोबाइल का उपयोग करना देखा गया है, जिससे उनके अध्ययन पर गलत प्रभाव पड़ रहा है।


दरअसल मोबाइल की वजह से कई बार शिकायतें भी सामने आयी थी, इसी बाबत ये निर्देश जारी किया गया है। ये आदेश सिर्फ सरकारी के लिए नहीं बल्कि प्राइवेट व अनुदान व गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here