दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, कवर्धा और बेमेतरा जिले के स्टूडेंट्स प्राइवेट एग्जाम के लिए यहां जमा करेंगे फॉर्म, आखिरी तारीख के बाद फॉर्म जमा करेंगे तो लगेंगे 100 रुपए लेटफीस

0
196
14 जनवरी 2019 दुर्ग। कॉलेज का प्राइवेट एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए शेड्यूल जारी हो गया है। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने शिक्षण सत्र 2018-19 परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म लेने की गाइडलाइन जारी कर दी है। दुर्ग यूनिवर्सिटी इस बार एग्जाम  हायर की गई नई एजेंसी एग्जाम लेगी। आंसर कॉपी भी 24 की जगह 32 पेजेस की होगी। मतलब दो सप्लीमेंट्री के बराबर पेज पहले ही परीक्षार्थी को दिया जाएगा।  14 जनवरी से आवेदन स्वीकार्य किए जाएंगे। नियमित, अमहाविद्यालयीन, भूतपूर्व और पूरक परीक्षा के साथ स्नातकोत्तर (प्राइवेट) परीक्षार्थियों से ऑनलाइन पद्धति https://durguniversity.in के जरिए आवेदन लिए जाएंगे। परीक्षा आवेदन के लिए ऑनलाइन भुगतान का ऑप्शन रखा गया है। 
चालान के जरिए भी जमा कर सकते हैं शुल्क
 जिन जगहों पर बैंक की सुविधा नहीं है, या ऑनलाइन भुगतान करने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है। 

– वहां परीक्षार्थी चालान के जरिए शुल्क जमा कर सकते है। बशर्ते उन्हें चालान की हार्ड कॉपी जमा करने पड़ेंगे। 
– जिले से हर साल 15000 से अधिक परीक्षार्थी प्राइवेट परीक्षा दिलाते है।
28 तक लिए जाएंगे फार्म
– जारी सर्कुलर के मुताबिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 से 28 जनवरी तक लिए जाएंगे। 
– विलंब शुल्क 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से 29 से 30 जनवरी तक भी आवेदन जमा किया जाएगा। 
– 2 फरवरी तक परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाइन भरे गए परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी समस्त संलग्नकों सहित संबंधित कॉलेज में जमा करने होंगे।
 
रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी करें संलग्न
– विवि मार्कशीट की प्रिटिंग करा रहा है। 80 फीसदी मार्कशीट की प्रिंटिंग हो चुकी है। 
– 20 फीसदी मार्कशीट की छपाई बाकी है। विवि का दावा है कि छपाई पूरा होते ही जल्द मार्कशीट का वितरण कर दिया जाएगा। 
– ऑनलाइन आवेदन में परीक्षार्थी ई-रिजल्ट की कॉपी संलग्न कर सकते है। 
– सभी रिकार्ड ऑनलाइन है, यानी फर्स्टईयर का रोल नंबर डालते ही पूरा डाटा स्क्रीन पर आ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here