भेड़ियों के आतंक से सुकमा में दहशत का माहौल,8 लोगों पर किया हमला ,4 गंभीर रूप से घायल,जिला अस्पताल में इलाज जारी ..

0
150

10 सितंबर 2019 सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला मुख्यालय में भेड़ियों के आतंक से मंगलवार को दहशत का माहौल बना रहा। भेड़िये ने 8 लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घायलों में एक महिला भी शामिल है। गंभीर रूप से घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। ​सुकमा जिला मुख्यालय के सोड़ीपारा और कोयलाभट्टी में दहशत का माहौल है। लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग को की है। वन विभाग की टीम भेड़िया को पकड़ने की कवायद कर रही है।

​मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 8 बजे सुकमा जिला मुख्यालय के सोड़ीपारा और कोयलाभट्टी में भेड़िये ने लोगो पर हमला कर दिया। इसमें करीब 8 लोग घायल हुए हैं, लेकिन उनमें से 4 गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार चल रहा है। भेड़िया की तलाश वन विभाग की टीम कर रही है। लोगों पर हमले के बाद ​भेड़िया जंगल की ओर भाग गया।

इस हमले में घायल ने बतया भेड़िये ने किया अचनाक किया हमला
भेड़िये के हमले में घायल सुरेश दूधी ने बताया कि जब वो घर से बाहर जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान अचानक भेड़िये ने हमला कर दिया। कुछ समझ पाता कि मेरे पैर में गहरे जख्म हो गए। वही इस घटना के बाद भेड़िया जंगल की और भाग गया, लेकिन इसके बाद भी सोड़ीपारा, कोयलाभट्टी, पूसामीपारा में दहशत का माहौल है। लोग घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। दूसरी ओर वन विभाग की टीम भेड़िये को पकड़ने का प्रयास कर रही है। लोगों को भी सावधान रहने को कहा गया है।