सरगुजा: मक्का खरीदी 31 मई तक.. 1 हजार 760 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य..

0
98

अम्बिकापुर। नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक आरपी पाण्डेय ने बताया है कि सरगुजा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2019-19 में समर्थन मूल्य पर समितियों के माध्यम से मक्का खरीदी 31 मई 2020 तक किया जाएगा। शासन द्वारा औसत अच्छे किस्म के मक्के का समर्थन मूल्य 1 हजार 760 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित है।

श्री पाण्डेय ने बताया कि सरगुजा जिला के आदिम जाति समिति उदयपुर, धौरपुर, नमनाकला, नर्मदापुर, बटवाही, बतौली, लखनपुर तथा सीतापुर के माध्यम से समर्थन मूल्य में खरीदी की जाएगी। मक्का उत्पादक कृषक जिनका इन समितियों में पंजीयन है वे अपना मक्का शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार तैयार कर समर्थन मूल्य 1 हजार 760 रूपए प्रति क्विंटल की दर से विक्रय कर सकते हैं।

समितियों द्वारा कृषकों से क्रय किये जाने वाले मक्के की राशि कृषक के खाते में सीधे समितियों द्वारा अन्तरण की जायेगी। किसानों की राशि भुगतान की सुविधा को दृष्टिगत करते हुये छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड अम्बिकापुर सरगुजा द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा अम्बिकापुर में अग्रिम राशि जमा की जा रही है। मक्का उपार्जन से संबंधित समस्याओं व कठिनाईयों को निराकरण हेतु खाद्य विभाग की कॉल सेन्टर नम्बर 1800-233-3663 पर दर्ज कराया जा सकता है।