निलंबित आईपीएस जीपी सिंह पहुंचे हाईकोर्ट, सीबीआई जांच कराने की मांग…

0
145

बिलासपुर 9 जुलाई 2021। निलंबित आईपीएस जीपी सिंह ने अपने खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर हाईकोर्ट की शरण ली है। दाखिल याचिका में उन्होंने अपने खिलाफ मामला दर्ज किए जाने को चुनौती देते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। फिलहाल, बेंच ने सुनवाई की तारीख तय नहीं की है।

पक्षपात पूर्ण जांच किए जाने का लगाया आरोप

इस संबंध में सीनियर एडवोकेट किशोर भादुड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि जीपी सिंह ने पक्षपात पूर्ण जांच किए जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने सवाल किया है कि किसके कहने पर जांच शुरू की गई है। इसके साथ ही उन्होंने जांच में सभी तथ्यों को शामिल किए जाने की मांग की है।

75 घंटे की हुई थी छापेमार कार्रवाई

आपको बता दें कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अन्वेशषण शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक जुलाई को सुबह 6 बजे आईपीएस जीपी सिंह के सरकारी बंगले में दाखिल हुई थी। करीब 75 घंटे की छापेमार कार्रवाई में करोड़ों रुपए बरामद किए गए। एसीबी की टीम ने आईपीएस जीपी सिंह पर धारा 13 (1)बी, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम यथा संशोधित 2018 के तहत केस पंजीबद्ध किया था।