निलंबित IPS मुकेश गुप्ता की स्टेनो रहीं रेखा नायर की बढ़ी मुश्किलें.. विधानसभा थाने में एक और मामला दर्ज.. इस मामले में पुलिस ने एक बिल्डर समेत तीन अन्य के खिलाफ दर्ज की FIR..

0
270

रायपुर 26 अप्रैल, 2019। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नागरिक आपूर्ति निगम घोटाला मामले में आरोपी रेखा नायर की मुश्किलें और बढ़ गई है। रेखा नायर के खिलाफ विधानसभा पुलिस ने एक और अपराध दर्ज किया है। रेखा नायर पर शासकीय भूमि पर नहर नाला के स्वरूप में परिवर्तन करने का आरोप लगा है। विधानसभा पुलिस ने मामला में एफआईआर किया है। इस मामले में शिकायत के बाद विधानसभा पुलिस ने रेखा नायर, चंदनबाला, कुट्टीअम्मा नायर, रेमन नायर और एक बिल्डर राकेश पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

  • दरअसल विधानसभा क्षेत्र के दरदहा इलाके में रेखा नायर का 19 एकड़ में फैला फार्म हाउस है।
  • इस फार्म हाउस की सिंचाई के लिए सरकारी स्टाप डैम का उपयोग किया जा रहा था।
  • मामला सामने आने के बाद इस इलाके के पटवारी ने थाने में इसकी शिकायत की।
  • शिकायत के बाद विधानसभा पुलिस ने रेखा नायर, चंदनबाला, कुट्टीअम्मा नायर, रेमन नायर और एक बिल्डर राकेश पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
  • गौरतलब हो कि बहुचर्चित नागरिक आपूर्ति निगम घोटाले में कथित तौर पर 36 हजार करोड़ रुपये की गड़बड़ी का आरोप है।
  • साल 2015 में सामने आए इस घोटाले में कई हाई प्रोफाइल लोगों के शामिल होने की आशंका है।
  • सूबे में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मामले में नए सिरे से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।
  • एसआईटी गठन के बाद तब ईओडब्ल्यू के प्रमुख रहे डीजी मुकेश गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है।
  • मामले में रेखा नायर को भी आरोपी बनाया गया है। वहीं आय से अधिक संपत्ति मामले में रेखा नायर पर मामला दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here