ताम्रध्वज साहू ने किया 10 गांवों के दौरा, बोले- संसद से लेकर सड़क तक किसानों के हक में लड़ने वाली कांग्रेस सरकार बनते ही 10 दिनों में करेगी कर्जा माफ

0
106

भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू का जनसंपर्क अभियान लगातार तेज हो गया है। सोमवार को ताम्रध्वज दुर्ग ग्रामीण के खपरी गांव में वरिष्ठ जनों, आम नागरिकों, बुद्धिजीवी वर्गों के  साथ घर-घर पहुंच चुनाव प्रचार किया। इस दौरान ताम्रध्वज साहू का जगह-जगह फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इन गांवों में किया धुंआधार दौरा

कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क यात्रा के दौरान में खपरी, झोला, तिरगा, मासाभाठ, धनोरा, खम्हरिया, कोकड़ी, उमरपोती, पुरई, पाउवारा गांव की गलियों में दौरा किया। विभिन्न गांव में नुक्कड़ सभा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के रिति नीति से ग्रामवासियों को अवगत कराया। साथ ही ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

जनसमुदाय को संबोधित करते हुए ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव गरीब, मजदूर और किसानों की हितैशी रही हैं। समाज के अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति के साथ-साथ समाज के हर वर्ग के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस पार्टी की यूपीए सरकार थी उस समय देश के किसानों का लगभग 70 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ कर देश के किसानों को बड़ी राहत पहुंचाने का काम किया वही कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद से सड़क तक किसानों के हक की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर किसान भाइयों का कर्जा माफ कर दिया जावेगा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रतिमा चन्द्राकर, ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार सेन, दादू नागदेवे, सनीर साहू,शुभम वर्मा, मणिकांत साहू, विनोद वर्मा, मनोज साहू, केशव बंटी हरमुख, किशोर देशमुख, देवेंद्र देशमुख, जयंत देशमुख, गोपेंद्र बेल चंदन, पूर्व सरपंच धारमिक सिन्हा, जीवन लाल सेना, भूपेंद्र देशमुख, नीरज यादव, गोकुल साहू, गोविंदा बेल चंदन, उप सरपंच सुरेंद्र देशमुख, शिवपाल देशमुख प्रतिमा अमृत मनहरण यादव, ढाल सिंह, केवल साहू, अर्जुन सिंह, पूर्व सरपंच घसियाराम, संजू साहू, राहुल टंडेल, विशाल मेहरा, सृजन वर्मा, जयंत बैंक चंदन सरपंच वीरेंद्र निषाद, अशोक कुमार दिलीप देशमुख, ईश्वरी लाल सुखी ढीमर, रमेश देशमुख, गोवर्धन ढीमर, बिना यादव, पूर्णिमा यादव, शत्रुघ्न देशमुख, नारायण साहू, भंवर लाल साहू, कुशाल राम साहू, संतोष कुमार साहू, रामनारायण साहू, देव लाल साहू, संतोष साहू, टीका राम साहू, नारायण साहू, मार्कंडेय साहू, सहित क्षेत्र के सरपंच, पूर्व सरपंच, पंच सहित कांग्रेस पार्टी के सैकड़ो स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here