रायपुर । छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन क़े प्रदेश संयोजक इदरीश खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की बजट मे वर्ग 03 क़े लाखों शिक्षकों को निराश किया संपूर्ण सविलियन क़े नाम पर सरकार ने कुछ हजार लोगों क़ो लाभ दिया है वो शिक्षक संवर्ग को कुछ राहत देता है पर संतुष्ट नही करता ।
रमन सरकार क़े दौरान वेतन विसंगति, कर्मोन्न्त वेतन, अनुकंपा सहित चार सूत्रीय मांगो पर जो आंदोलन फेडरेशन बना कर छेड़ी गयी थी यथावत है। सरकार मे आने से पहले वेतन विसंगति पर बड़ी बयान देने वाले C.M. साहब ने बजट मे विसंगति क्रमोन्नत पर जो वादा किया था शायद उनके द्वारा एक मांग पर काम करने से छूट गयी जिससे विसंगति की दंश झेल रहे लाखों वर्ग 03 को निराश किया साथ ही खुद को वर्ग 03 का हितैषी बता कर बजट का झुंनझुना थमाने वाले फेडरेशन ने अपनी बात सही ढंग से सरकार तक नही पहुचा पायी। फोटो बाजी, ज्ञापन बाजी औऱ बजट का सब्जबाग दिखा कर कुछ संगठन अपनी नाकामी पर पर्दा डाल गये ।
श्री खान ने प्रदेश क़े मुखिया संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से आग्रह करते है की वर्ग 03 की मूल पीड़ा क्रमोन्नति , वेतन विसंगति , साथ पीड़ित लोगों को अनुकंपा नियुक्ति पर पहल कर न्याय दिलाने की कृपा करेंगे ।