तीन महीनों से वेतन का भुगतान नहीं, जीविका चलाने में आ रहीं है परेशानियां, इसलिए आंदोलन मे जा सकते है शिक्षक…

0
69

30 मई 2019, कांकेर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला कांकेर का प्रतिनिधिमण्डल तीन महीनों से वेतन ना मिलने के समस्या को लेकर जिलाध्यक्ष रविप्रकाश लोहसिंह के नेतृत्व मे आज जिला कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत और जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौपा है।

  • जिलाध्यक्ष रविप्रकाश लोहसिंह ने बताया कि जिला के अंतागढ़ एवं कांकेर ब्लॉक मे अप्रैल-मई का तथा कोयलीबेड़ा ब्लॉक मे फरवरी से अब तक वेतन, आबंटन के आभाव मे नहीं डाला जा रहा है, जिससे शिक्षकों के पास जीविका चलाने कि समस्या आ गई है, स्थिति यहां तक हो गई है कि मोटरसाइकिल मे पेट्रोल डालने तक के पैसे नहीं है।
  • दुकानदार उधारी मे सामान देना बंद कर दिए है और बकाया उधारी जमा करने के लिए बोल रहे है।
  • शादी ब्याह के सीजन मे पारिवारिक जिम्मेदारीयों को निभाने मे दिक्कत हो रही है।
  • जिलाप्रवक्ता लोकेश साहू, जिलासंयोजक अशोक तेता, जिला सहसचिव संतोष वट्टी ने बताया कि अधिकारियो से मुलाक़ात के दौरान 1 जुलाई 2019 कि स्थिति मे संविलियन कि प्रक्रिया अभी से प्रारम्भ कि जाये, सेवा पुस्तिका का सत्यापन, निम्न पद से उच्च पद का शीघ्र आदेश किया जाये, क्रमोन्नति वेतनमान हेतु स्पष्ट आदेश प्रसारित कर विकासखंडो मे क्रियान्वयन किया जाये, आदि बातो पर गहन चर्चा किया गया।
  • जिस पर सीईओ जिलापंचायत द्वारा राज्य से आदिमजाति कल्याण विभाग के लिए आबंटन नहीं देने कि बात कही गई, उन्होंने कहा कि आबंटन आते ही सभी ब्लाक को त्वरित आबंटन देने कि बात कही।
  • संविलियन सहित अन्य मांगो पर त्वरित आदेश प्रसारित करने कि बात कही गई।
  • जिला पदाधिकारियों ने कहा कि 16 जून तक यदि वेतनआबंटन जारी नहीं किया जाता है तो स्कूलों मे तालाबंदी कि स्थिति आ जाएगी जिसके लिए शासन और प्रशासन जिम्मेदार होंगे।
  • जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश लोहसिंह के द्वारा जिले मे आबंटन राशि ब्लॉक कार्यालय के मांगपत्र अनुसार नहीं देने कि बात उठायी गई है, उन्होंने कहा कि जिले मे किसी किसी ब्लाक को आवश्यकता से अधिक एवं किसी किसी ब्लाक को आवश्यकता से बेहद कम राशि जिला पंचायत द्वारा दिया जाता है।
  • जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, इस बात पर सीईओ जिलापंचायत ने कहा कि भविष्य मे वेतन आबंटन जारी करने मे इन सब बातो ख्याल रखा जायेगा। ब्लाक ke मांग पत्र अनुसार ही वेतन आबंटन जारी किया जायेगा।
  • प्रतिनिधिमण्डल मे जिलाध्यक्ष रविप्रकाश लोहसिंह, जिलाप्रवक्ता लोकेश साहू, जिलासंयोजक अशोक तेता, जिला सहसचिव संतोष वट्टी, अशोक ध्रुव, उत्तम सिन्हा, लक्समीनारायण विश्वकर्मा, मुकेश रावटे,महेश्वर, शिवनाथ मंडावी, आँशु मरकाम, लोकेश जैन, महावीर ठाकुर, आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here