टीचर करता था स्कूली छात्राओं को बैड टच, विरोध करने पर देता था धमकी, हुई शिकायत तो मिला नदारद..

0
87

28 जुलाई 2019, राजनांदगांव। पढ़ाई के बहाने स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का एक और मामला जिले में सामने आया है। मामला मानपुर ब्लॉक के ग्राम कोंडे में शासकीय मिडिल स्कूल का है, जहां पदस्थ शिक्षक पढ़ाई के दौरान स्कूली छात्राओं को बैड टच यानी छिटाकंशी किया करता था।

शिक्षक के इस हरकत से छात्राएं भी परेशान थी। छात्राओं ने जब अपने परिजनों को शिक्षक की हरकत की जानकारी दी तो सभी पालक आक्रोशित हो गए। शनिवार को स्कूली छात्राओं के पालक मानपुर थाना पहुंचे।

यहां पालकों ने शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर पुलिस में शिकायत होने की सूचना के बाद शिक्षक फरार हो गया है। पुलिस शिक्षक के खिलाफ धारा 354 क और दस पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर शिक्षक की पतासाजी में जुट गयी है।

शिक्षक के खिलाफ गांव में आक्रोश

छात्राओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि स्कूल में पदस्थ 53 वर्षीय शिक्षक घनाराम लाटिया पढ़ाई के दौरान बैड टच करता था। मामला बीते बुधवार यानी 24 जुलाई की है। उससे पहले भी कई बार उक्त शिक्षक छात्राओं के साथ बैड टच वाली हरकत कर चुका है।

बुधवार को एक-दो छात्राओं ने शिक्षक का विरोध किया, तब शिक्षक छात्राओं को ही धमकाने लगा। छात्राओं ने परिजनों को इसकी जानकारी दी, उसके बाद से ग्रामीणों में शिक्षक के खिलाफ काफी आक्रोश है। हालांकि शिक्षक उसी दिन से स्कूल नहीं आ रहा है। पुलिस ने बताया कि तबीयत खराब होने का आवेदन देकर शिक्षक ने अवकाश ले लिया है।

रिश्तेदारों के घर शिक्षक को ढूंढ रही पुलिस

पीड़ित छात्राओं के करीब 17 पालक मानपुर थाना पहुंचे। पालकों की शिकायत के बाद पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन विडंबना है कि शिक्षक कहां रहता है, पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है। ग्रामीणों के कहने पर पुलिस मोहला से लगे ग्राम परसुटोला भी गई, पर वहां शिक्षक नहीं मिला। इसके बाद पुलिस टीम बनाकर उक्त शिक्षक की पतासाजी में उसके रिश्तेदारों के घर भी पहुंच रही है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here