आत्मनिर्भर बनने फेस मास्क और राखी बना रही हैं दिव्यांग स्कूल की टीचर्स

0
265

भिलाई। अर्पण दिव्यांग स्कूल के टीचर्स राखी और फेस मास्क बनाकर आप निर्भर बनने की कोशिश कर रही हैं। लॉकडाउन की वजह से तथा स्कूल को किसी भी तरह की शासकीय आर्थिक सहायता नहीं मिलने के कारण टीचर्स को वेतन नहीं मिला है। आर्थिक तंगी के चलते स्कूल के सब टीचर्स मिलकर फेस मास्क और राखी बनाकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

सभी टीचर स्कूल में दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देते हैं। यह स्कूल लोगों की मदद से संचालित होती है क्योंकि लॉकडाउन में आर्थिक मदद नहीं प्राप्त हो रही है। इसलिए राखी और फेस मास्क बनाने का निर्णय लिया। ताकि इसकी बिक्री के पश्चात मिले राशि से अपनी जरूरतें पूरी कर सके।

संस्था की संचालिका शांता नंदी ने बताया लॉकडाउन की वजह से स्कूल को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन हार नहीं मानने की प्रवृत्ति के कारण स्टाफ से आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया।