तहसीलदार पहुंचे साप्ताहिक बाजार… मास्क नहीं पहनने वालों को दी समझाइश… चेतावनी देते हुए उठक बैठक भी करायी…

0
106

भखारा(उपांशु साहू)। नगरपंचायत भखारा में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। नगर पंचायत भखारा के सप्ताहिक सब्जी बाजार में बहुत से लोग बिना मास्क पहने बाजार आए साथ ही कई जनप्रतिनिधि ने भी नियम का अनदेखा किया । ऐसे लापरवाह लोगों से अधिकारियों ने इन लोगों को चेतावनी देते हुए उठक बैठक कराया और समझाईश दी गई। ताकि वे सुरक्षित रह सकें।

नायब तहसीलदार कुणाल सरवैया एंव अतिरिक्त तहसीलदार सुनील सोनपीपरे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार और नगरपंचायत अपने क्षेत्राधिकार के अनुसार यह कार्रवाई कर रही है, क्योंकि इससे लोगों को ख़तरा है। ऐसी स्थिति में कार्रवाई करना नगरपंचायत के क्षेत्राधिकार में हैं। साथ ही पुलिस विभाग भी इसको लेकर कार्रवाई कर रही है।

तहसीलदार सुनील सोनपीपरे ने कहा कि जो भी मास्क नहीं पहनते या लाकडाउन का पालन नहीं करने वालो पर यह कार्रवाई जारी रहेगी आपको बता दे कि शासन ने मास्क पहना अनिवार्य किया गया है। बावजूद बिना मास्क लगाए बाहर निकलने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई, जो अच्छी बात है। मास्क नहीं है, तो रूमाल, गमच्छा, दुपट्टा बांध सकते हैं। शासन द्वारा अनिवार्य करने के बाद भी लापरवाही बरतने वाले पर धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है साथ ही क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए ये कार्रवाई कर रही, ताकि लोग दुबारा घर से बाहर निकले तो मुंह बांधकर ही निकलें। ये कार्रवाई जनहित में है, जागरूक करने वाला है, चालानी कार्रवाई करने के साथ उस व्यकित को तत्काल एक नया मास्क भी दिया जा रहा है।