मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर हुआ आतंकी हमला, रायगढ़ के लाल कर्नल विप्लव त्रिपाठी शहीद, पत्नी और 5 बेटे की भी मौत……

0
368

रायपुर, 13 नवम्बर 2021। मणिपुर में शनिवार को उग्रवादियों के हमले में असम राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए। शहीद होने वाले जवानों में बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर (CO) विप्लव त्रिपाठी भी हैं। उग्रवादियों के हमले में विप्लव (40) के अलावा उनकी पत्नी अनुजा (38) और बेटा अबीर (5) की भी मौत हो गई। यह घटना आज सुबह लगभग साढ़े 11 बजे मणिपुर में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, कर्नल विप्लव मणिपुर के कूगा में तैनात थे। रोजाना की तरह विप्लव चेक पोस्ट का निरीक्षण करने के लिए तीन गाड़ियों के काफिले के साथ निकले हुए थे। काफिले में उनका परिवार भी साथ था। कर्नल विप्लव जब चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे उस बीच माओवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। कर्नल की गाड़ियों के काफिले में शामिल पहली गाड़ी ब्लास्ट से उड़ गई, जबकि बीच की गाड़ी में खुद कर्नल और उनका परिवार था। ब्लास्ट के बाद दोनों बची हुई गाड़ियों पर माओवादियों ने मोर्टार और गोलियों की बौछार शुरू कर दी। इस हमले में घटनास्थल पर ही कर्नल विप्लव शहीद हो गए जबकि पत्नी की भी मौत हो गई। बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी का छोटा बेटा भी अपने बड़े भाई विपल्प की तरह सेना में ऑफिसर है और मणिपुर में ही पदस्थ हैं वह एक दिन पहले ही रायगढ़ पहुंचे थे। घटना की सूचना मिलने पर वह तुरंत मणिपुर के लिए रवाना हो गए हैं। कर्नल विप्लव और उनके परिवार के पार्थिव शरीर को सेना के विशेष विमान द्वारा कल रायगढ़ लाया जाएगा। इस घटना की खबर मिलते ही रायगढ़ के हंडी चौक स्थित वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के मकान में लोगों का जमावड़ा लग गया है।