Big Breaking: पुलवामा में फिर आतंकी हमला, चार जवान शहीद, 1 जख्मी, गोलीबारी खत्म

0
68

जम्मू & कश्मीर 18 फरवरी, 2019। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले के पिंगलेना इलाक़े में सोमवार तड़के एक बार फिर आंतकी हमला हुआ है। आतंकियों की तरफ से हुई गोलीबारी में सेना के चार जवान शहीद हो गए और एक जवान ज़ख़्मी हुआ है।

  • अब गोलीबारी बंद हो गई है लेकिन सेना की घेरेबंदी अब भी जारी है।
  • पुलिस सूत्रों का कहना है कि सेना के 55 आरआर, सीआरपीएफ़ और एसओजी ने एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था।
  • सेना को सूचना मिली थी कि इस इलाक़े में चरमपंथी छुपे हुए हैं।
  • सेना ने ऑपरेशन शुरू किया तो चरमपंथियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और इसी में जवान शहीद हो गए।
  • सेना की संयुक्त टीम पिछले हफ़्ते गुरुवार को सीआरपीएफ़ के एक काफ़िले पर हुए हमले के बाद से चरमपंथियों के ख़िलाफ़ खोजी अभियान चला रही है।
  • कुछ संदिग्ध इलाक़ों में जवानों ने वॉर्निंग फ़ायरिंग की तो चरमपंथियों ने खुली गोलीबारी शुरू कर दी।
  • मारे गए सैनिकों में मेजर डीएस ढोंढियाल, हेड कॉन्स्टेबल सावे राम, सिपाही अजय कुमार और हरि सिंह शामिल हैं।
  • जिस घर में चरमपंथी छुपे हुए थे उसका मकान मालिक भी मारा गया।
  • इसमें ज़ख़्मी सिपाही भी शहीद हो गया।
  • एक नागरिक मुस्ताक़ अहमद का कहना है कि इस एनकाउंटर में वो ज़ख़्मी हो गए हैं।
  • अब भी इलाक़े में सेना का खोजी अभियान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here