स्वतंत्रता दिवस के 1 दिन पहले प्रशासन ने दर्जनों मिठाई दुकानों पर मारा छापा कलेक्टर के आदेश के के बाद खाद विभाग की कार्रवाई..

0
102

14 अगस्त 2019, बलौदाबाज़ार। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक सुरेश साहू और नमूना सहायक रूखमणी कंवर की टीम ने शहर की दर्जनों मिठाई और कन्फेक्शनरी दुकानों पर दबिश दी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा ने बताया कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मिठाई दुकानों में मिलने वाले खाद्य पदार्थों की जाँच के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि आज ओम ट्रेडर्स से विभिन्न मिठाइयों बक नमूना लिया गया और खराब स्थिति में रखे करीब 50 किलोग्राम मगज लड्डू नष्ट किए गए। वहीं महाराज किराना को खुला तेल न बेचने के निर्देश दिए गए हैं। दीन दयाल चौक स्थित अमित ट्रेडर्स से रोज बर्फी का नमूना लिया गया। उन्होंने बताया कि सघन निरीक्षण के दौरान बलौदाबाज़ार शहर के उदय होटल बस स्टैंड, मनमीत होटल, राजस्थानी होटल, मारुति होटल, नील कमल होटल, बजरंग होटल, बीकानेर स्वीट्स और फ़ूड जोन तथा लवन के कृष्णा होटल और हिमालय होटल को साफ सफाई के साथ साथ खाद्य पदार्थों के गुणवत्ता बेहतर करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि सभी नमूने राज्य परीक्षण प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here