छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज नहीं करने और आरोपी को बचाने के लिए 50000 रुपए लेने वाला ASI हुआ बर्खास्त, आईजी ने की कार्यवाही..

0
77

07 जून 2019, भटगांव। बलौदाबाजार जिले के भटगांव में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज नहीं करने और आरोपित को बचाने के लिए 50 हजार रुपये लेने वाले एएसआइ को रायपुर आइजी ने बर्खास्त कर दिया है। मामला छह सितंबर 2016 का है। नगर पंचायत भटगांव की 16 वर्षीय पीड़िता के परिजन उसके साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने भटगांव थाने गए थे।

इस दौरान वहां मौजूद एएसआइ उमेश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज किए बिना ही उन्हें लौटा दिया। इसके बाद शर्मा ने मामले के आरोपित झुमरपाली निवासी सरजू पुत्र निर्मल खुंटे को थाने बुलाकर कार्रवाई नहीं करने के एवज में 50 हजार रुपये लेकर थाने से ही छोड़ दिया।

इसके बाद दोबारा थाने पहुंची पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपित सरजू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस पर आरोपित के पिता ने एएसआइ द्वारा 50 हजार रुपये लेने की शिकायत एसडीओपी बिलाईगढ़ से कर दी। मामले की जांच अब जाकर पूरी हुई। शिकायत की पुष्टि होने पर आइजी रायपुर रेंज ने गंभीर कदाचरण बरतने के आरोप में उमेश शर्मा को से बर्खास्त कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here