वित्त वर्ष की शुरुआत तय समय पर ही होगी, समय-सीमा में कोई विस्तार नहीं: केंद्र सरकार

0
89

केंद्र सरकार ने स्‍पष्‍ट किया है कि वित्‍त वर्ष की समयसीमा में कोई विस्‍तार नहीं किया गया है और यह तय समय पर ही शुरू होगा। भारत में वित्त वर्ष पहली अप्रैल से लेकर 31 मार्च तक होता है। इस हिसाब से आज वित्त वर्ष का आखिरी दिन है और बुधवार से नया वित्त वर्ष शुरू हो जायेगा।

केंद्र सरकार ने कहा है कि कुछ ऐसी खबरें चल रही हैं कि वित्‍त वर्ष की समय-सीमा बढ़ाई गई है। वास्तव में 30 मार्च 2020 को भारत सरकार ने एक अधिसूचना जारी की थी। इस अधिसूचना में इंडियन स्‍टांप एक्‍ट में कुछ संशोधन किए गए थे जिसे लेकर कुछ तबके में भ्रम फ़ैल गया था।

इसके बाद सरकार ने स्‍पष्‍ट किया है कि वित्‍त वर्ष की समय सीमा में कोई विस्‍तार नहीं किया गया है।

वित्‍त मंत्रालय ने कहा कि राजस्‍व विभाग द्वारा 30 मार्च 2020 को एक अधिसूचना जारी की गई। यह इंडियन स्‍टांप एक्‍ट के कुछ खास संशोधन से संबंधित है। इसका उद्देश्‍य शेयर मार्केट या एक्‍सचेंज के जरिये सिक्‍योरिटी मार्केट लेन-देन या स्‍टॉक एक्‍सचेंज डिपोजिटरीज द्वारा क्लियरिंग कॉरपोरेशन से होने वाले लेन-देन से स्‍टांप ड्यूटी संग्रह की प्रणाली को सक्षम बनाना है.