बड़ी खबर: रेल्वे के हॉस्पिटल में बने आईसोलेशन वार्ड में अचानक घूसा कोबरा सांप.. मरीजों के होश उड़े… पूरे इलाके में मच गया हड़कंप.. इस इलाके में पिछले 6 दिनों में 11 नाग का किया गया रेस्क्यूू… देखें वीडियो..

0
461

भिलाई 5 अप्रैल, 2020। चरोदा के रेलवे हॉस्पिटल में बनाए गए आईसोलेशन वॉर्ड में आज दोपहर अचानक कोबरा सांप घुस आया। नाग सांप की सूचना के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते पूरा आईसोलेशन वॉर्ड चंद सेंकड में खाली हो गया। अब लोगों में दशहत का माहौल बना हुआ है।

जहां कोरोना मरीज के परिजन के लिए इस अस्पताल का चयन  किया गया है उसी आईसोलेशन वॉर्ड में Spectacled  Cobra का आना गम्भीर बात थी। कोबरा साप आया कैसे किसी को भी नहीं पता। अस्पताल प्रबंधक ने नोवा नेचर वेल्फेयर सोसाइटी के टीम के सदस्य  अविनाश  मौर्य को फोन पर  सूचना दी। जिसके बाद टीम के सदस्य अविनाश मौर्य ने तत्काल मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने आईसोलेशन वार्ड से कोबरा  नाग का रेस्क्यू किया।

बता दें चरोदा क्षेत्र से पिछले 6 दिनो में 11 नाग सर्प का रेस्क्यू किया है। नोवा नेचर 24 घण्टे रेस्क्यू के लिये अपनी सेवा देते है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले में चरोदा स्तिथ रेलवे अस्पताल में आइसोलेशन के लिए पहुंचा नाग। नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के मेंबर नाग को सुरक्षित पकड़ कर अपने प्राकृतिक रहवास में छोड़ दिया गया।