कोरोना की वजह से होली का व्यापार हुआ ठप, 35 हजार करोड़ रु का नुकसान….

0
84

रायपुर। हर त्योहार व्यापारियों के लिए बड़ा अवसर लेकर आता है। लेकिन इस बार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों ने कोविड दिशा निर्देशों के सख्ती से लागू होने के कारण देश भर के राज्यों को होली और रंग पंचमी पर लगभग 35 हजार करोड़ रु के व्यापार का बड़ा नुकसान सहना पड़ा है। इसके साथ ही चीन को भी लगभग 10 हजार करोड़ रु से अधिक के व्यापार का नुकसान हुआ है।

35 हजार करोड़ रु से ज्यादा का नुकसान

कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मुताबिक होली और रंग पंचमी के पर्व पर देश भर में पिछले कुछ वर्षों में लगभग 50 हजार करोड़ रु का व्यापार होता है, जबकि इस साल कोविड के चलते देश भर के व्यापारियों को होली और रंग पंचमी के त्यौहार पर लगभग 35 हजार करोड़ रु से ज्यादा के व्यापार का जबरदस्त नुकसान हुआ है। दूसरी ओर हजारों करोड़ों रु के होली के सामान का स्टॉक बिना बिके अपने पास रखना पड़ रहा है।

चीन को लगा 10 हजार करोड़ रुपए का झटका

इस त्यौहार पर चीन से लगभग 10 हजार करोड़ रु से अधिक का सामान भारत आता था, जिसमें मुख्य रूप से होली के खिलौने, लोहे-प्लास्टिक की पिचकारी शामिल है। लेकिन चीन से इस बार सामान आयात नहीं किया गया है।