दुर्ग लोकसभा से चुनाव लड़ने वाले इस प्रत्याशी ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक रिकॉर्ड की नहीं दी जानकारी, कलेक्टर को पता चला तो थाने में कराई FIR, अब मुश्किल में प्रत्याशी..

0
96

05 मई 2019 भिलाई। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन में एक जानकारी छिपाना प्रत्याशी को भारी पड़ गया। उसके खिलाफ एफआईआर हो गई है। लोकसभा के लिए नामांकन करते वक्त अपना आपराधिक रिकार्ड छुपाने वाले उम्मीदवार राजकुमार गुप्ता के खिलाफ दुर्ग कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। स्वाभिमान मंच के बैनर तले दुर्ग लोकसभा के लिए नामांकन भरते समय अपने ऊपर चलने वाले मानहानि के दो मुकदमों की जानकारी नहीं दी। जबकि दोनों प्रकरण न्यायालय में लंबित है। इस पर निर्वाचन अधिकारियों की जांच के बाद लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

  • – लोकसभा के लिए नामांकन के दौरान राजकुमार गुप्ता ने स्वाभिमान मंच से दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया। 
  • – लेकिन उनके द्वारा अपने शपथ के कंडिका 5 में गलत जानकारी देते हुए लिखा कि उसके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला न्यायालय में लंबित नहीं है। 
  • – नामांकन पत्र की स्क्रुटनी के बाद उम्मीदवार को पात्र प्रत्याशी भी घोषित दिया गया। 
  • – एक शिकायतकर्ता ने निर्वाचन अधिकारी को 9 अप्रैल को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई। 
  • – जांच के बाद कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here