रेलवे में बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों पर चीफ कमर्शियल मैनेजर ने लगाया जुर्माना.. एक हफ्ते में 14 हजार 7 सौ से अधिक मामले दर्ज, करीब 40 लाख वसूले..

0
69

रायपुर 28 अगस्त, 2019। ट्रेनों में अगर आप बिना टिकट यात्रा करते हैं तो जाइए सावधान। दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपने टिकटधारी यात्रियों की सुविधा के लिए जोनल और मंडल स्तर पर अभियान चला रही है। स्टेशनों, विभिन्न रेल खण्डों और ट्रेनों पर संघन टिकट चेकिंग अभियान जारी है। इस अभियान के तहत बिना टिकट के यात्रा कर रहे लोगों पर जुर्माना लगाया है। साथ ही बिना बुक किये गए सामानों पर भाड़ा और जुर्माना ठोका है।

  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चीफ कर्मशियल मैनेजर के नेतृत्व में बिलासपुर- बिल्हा सेक्शन में टिकट चेकिग अभियान चलाया गया।
  • अभियान में कुल 73 मामलों से 26 हजार रूपये प्राप्त किये गये। इस अभियान में बिना टिकट के 26 मामले पकडे गए जिनसे बतौर भाड़ा व् जुर्माना के 12725 रूपये वसूले गए ।
  • अनियमित टिकट के 22 मामले पकडे गए जिनसे 10890 रूपये वसूले गए। इस प्रकार बिना बुक किये गये लगेज के 23 मामलो से 2300 रूपये वसूले गये।
  • इस अभियान में कुल 73 मामलों से 26 हजार अधिक बतौर भाड़ा व् जुर्माना के वसूले गये।
  • इस टिकट चैकिंग अभियान के दौरान 7 दिनो में कुल 14,761 मामले पकडे गये, जिनमें बिना टिकट के एवं अनियमित टिकट के बिना बुक किये लगेज के तथा अन्य मामलों के पाये गये । जिनसे 38,83,504 लाख रु. वसूले गए।
  • टिकट चेंकिग अभियान के दौरान कल 27 अगस्त को प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सैय्यद निशात अली,  मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) अजय शंकर झा, उप.मु.वा.प्र यात्री सेवा, यात्री बिपणन एवं माल भाडा सहित मुख्य वाणिज्य  निरीक्षक (मुख्यालय) एवं टिकट चेंकिग स्टाफ शामिल थे।
  • यात्रियों से अनुरोध है कि उचित टिकट लेकर ही ट्रेनों में सफर करें एवं राष्ट्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान दें।