शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ौदा टैंक भिलाई में सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल….

0
792

भिलाई 20 जुलाई 2021 | शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ौदा टैंक भिलाई में सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल,

हर तरफ कचरा ही कचरा पसर रहा वहां पर बने पानी टंकी का पानी में काई जमी हुई दिखाई दी इसमें तो बच्चों को कई प्रकार की बीमारी होने की संभावना है तथा पाइप लाइन कनेक्शन में पाइप फट जाने के कारण लगातार पानी बह रही है

वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूल को डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया है और शौचालय तक में भी सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है चारों ओर गंदगी ही गंदगी दिखाई दे रही है,

इसमें जिला प्रशासन और शाला प्रमुख को विशेष रूप से ध्यान देना होगा, शाला सांसद प्रतिनिधि विजेंद्र सेन ने बताया शाला प्रमुख का कहना है कि जहाँ कचरा डंपिंग हो रहा है वो नवरा है, सेन का कहना है कि बच्चों के शौचालय का हाल बेहाल है पाइप के फट जाने से वहां आसपास में पानी भर जा रही है और गंदगी फैल रही है,

यह स्थिति लॉकडॉन से पहले की ही है, जो अभी तक सुधरा ही नहीं है । शाला प्रमुख इस पर कोई ध्यान नहीं देते है, उनके साथी विधि यादव ,कृष्णा यादव ,जित्तू गौतम ,प्रमोद साहू का भी यही कहना है।