छत्तीसगढ़ में शराबप्रेमियों की पूरी हुई तमन्ना: आज से शराब की होम डिलीवरी शुरू, ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर

0
175

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से शराब की होम डिलीवरी होगी। आबकारी विभाग ने लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है। जिसके तहत तय समय में सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक शराब की होम डिलीवरी होगी। आदेश के अनुसार जिला कलेक्टर अपने अनुसार समय में कमी या वृद्धि कर सकते हैं। अब राज्य में शराब प्रेमी बड़े ही आसान तरीके से घर बैठे शराब मंगा सकेंगे।

सुबह नौ बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक की जा सकेगी ऑनलाइन डिलीवरी

डिलीवरी बॉय के माध्यम से शराब की ऑनलाइन डिलीवरी सुबह नौ बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक की जा सकेगी। स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार जिले के कलेक्टर समय में वृद्धि और कमी कर सकते हैं। वहीं, होम डिलीवरी करने वाले दुकानों का निर्धारण छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से किया गया है। इसके साथ ही शर्त है कि शराब की ऑनलाइन डिलीवरी के लिए उपभोक्ताओं को भुगतान पहले करना होगा। अग्रिम भुगतान के बाद ही शराब की डिलीवरी की जाएगी। डिलीवरी बॉय को इसके लिए कार्ड भी जारी किया गया।

एप से होगी बुकिंग

उपभोक्ता शराब की ऑनलाइन डिलीवरी के लिए एप से बुकिंग करेंगे। एप का नाम CSMCL Online है। इसके लिए ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और पूरा पता देना होगा। इन चीजों को डालने के बाद ग्राहकों शराब की कीमत और ब्रांड दिखने लगेगा। वहीं, 15 किलोमीटर के रेंज में एक शराब दुकान डिलीवरी देगा। इसके लिए लोगों को 100 रुपये तक अतिरिक्त चार्ज भी देना होगा।