धमतरी नगर निगम में पल-पल बदल रहा समीकरण: कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस की मजबूती.. अब कांग्रेस को एक और पार्षद की दरकार..

0
133

धमतरी। छत्तीसगढ़ में भले ही नगरीय निकाय चुनाव का मतदान और मतगणना दोनों ही खत्म हो गई है। लेकिन धमतरी नगर निगम में चुनाव सपन्न होने के बाद भी रोचक बना हुआ है। दरअसल निर्दलीय पार्षद श्यामा साहू ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। श्यामा साहू ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ी थीं। श्यामा साहू ने आज बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के समक्ष बीजेपी में प्रवेश कर लिया। निकाय चुनाव में बीजेपी को यहां से 17 सीट पर संतोष करना पड़ा था. श्यामा साहू के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पार्षदों की संख्या अब 18 हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी यहाँ बहुमत साबित करने एड़ी-चोटी की जोर लगाने में जुट गए हैं। स्पष्ट बहुमत साबित करने 21 सीटों की जरूरत है।

निर्दलीय पार्षद ज्योति वाल्मीकि ने थामा कांग्रेस का दामन, कांग्रेस पार्टी से ही बगावत कर लड़ी थीं निर्दलीय चुनाव

इधर निर्दलीय पार्षद ज्योति वाल्मीकि ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। ज्योति वाल्मीकि कांग्रेस पार्टी से ही बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ी थीं। गिरीश देवांगन के समक्ष ज्योति कांग्रेस में शामिल हो गयी हैं। निगम में अब कांग्रेस की एक और सीट बढ़ गई है। निकाय चुनाव में यहाँ से कांग्रेस ने 18 सीट पर जीत दर्ज की है। ज्योति के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद अब 19 सीट कांग्रेस के पाले में है। बता दें कि कांग्रेस को बहुमत साबित करने 21 सीटों की जरूरत है।

पार्षद रुपेश राजपूत के कांग्रेस ज्वाइन से मिली मजबूती

रिसाईपारा वार्ड से निर्दलीय पार्षद रूपेश राजपूत ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है। प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के समक्ष रूपेश राजपूत ने कांग्रेस का दामन थामा है। अब तक 2 निर्दलीय के पार्टी प्रवेश से कांग्रेस पार्षदों की संख्या 20 हो चुके हैं। कांग्रेस को निगम में सरकार बनाने के लिए सिर्फ एक और पार्षद की जरूरत है।