पहली बारिश में धंसने लगी एक्सप्रेस-वे, PWD मंत्री ने जांच कमेटी बनाने के निर्देश.. बोले- सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई..

0
99

रायपुर 8 अगस्त, 2019। एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे के बाद सड़क निर्माण की पोल खुल गई है। पहली ही बारिश में एक्सप्रेस वे की सड़के धसने लगी है। आज रात एक्सीडेंट होने के बाद इस मामले पर गृह एवं PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने संज्ञान में लिया है। घटना की जानकारी लेने के बाद एसीएस के ही नेतृत्व में उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें बीती रात एक्सप्रेस वे धसने से एक कार का एक्सीडेंट हो गया था। जिसमे अभिनव शुक्ल और उनकी पत्नी बाल.बाल बच गए। एक्सप्रेस वे धसने की वजह से हुए एक्सीडेंट की खबर जैसे ही मीडिया की सुर्खियां बनी। तो प्रदेश के गृह एवं PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। सड़क निर्माण करवाने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई करने के भी सख्त निर्देश जारी किये हैं।

बुधवार रात हुई भारी बारिश की वजह से राजधानी के नवनिर्मित एक्सप्रेस वे की पोल खुली गई। घटिया निर्माण की वजह से उद्घाटन के पहले ही तेलीबांधा थाना के पास पुल धंस गया। लगातार हो रही बारिश की वजह से पुल के साथ लीक होने वाली सड़क जहा से जॉइंट की जाती है वहां पर पुल नीचे धस गई।

सड़क के पुल से नीचे धसने की वजह से सड़क पर कई जगह दरारे पड़ गई। जिसकी वजह से बीती रात को एक तेज रफ़्तार कार सड़क के धसे हुए गड्ढे में घुसने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। एक्सीडेंट इतना जोरदार था की कार तक़रीबन 50 मीटर तक लगभग 4 से पांच पलटे कहते हुए घसीटते रही। गनीमत तो यह रही की पुल के किनारे बने डिवाइडर में टकराने की वजह से कार पल से निचे नहीं गिरी नहीं तो एक्सप्रेस-वे के घटिया निर्माण की वजह से एक बड़ी अनहोनी हो जाती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here