बिजली बंद को लेकर फैला रहा था झूठी खबर.. CSPDCL ने पूर्व CM के निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज करा दी FIR…

0
85

रायपुर 13 जून, 2019। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कम्पनी ने झूठी खबर फैलाने के मामले में थाने में एफआईआऱ दर्ज करायी है। कंपनी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बुधवार को कोतवाली थाना राजनांदगांव में FIR कराई है। 124 धारा और 505/1/बी के तहत मामला दर्ज हुआ है।

पॉवर कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि प्रदेश में बढ़ती भीषण गर्मी में विद्युत की मांग में भी बढ़ोत्तरी हुई है। बढ़ी हुई मांग से अधिक बिजली पॉवर कंपनी के पास उपलब्ध है। उपलब्ध बिजली की सतत् आपूर्ति करने में जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के विद्युत कर्मियों की टीम जुटी हुई है।

कंपनी की तरफ से बताया गया कि आंधी-तूफान अथवा अन्य स्थानीय कारणों से बिजली आपूर्ति बाधित होती है। जिसे कतिपय असामाजिक तत्वों के द्वारा विद्युत कटौती का नाम देकर प्रदेश में इनवर्टर, जनरेटर की बिक्री बढ़ाने सरकार और विद्युत कंपनी की मिली भगत होने का भ्रामक प्रसार प्रचार वॉटसअप द्वारा किया जा रहा है।

विभिन्न मीडिया के माध्यम से बिजली संबंधी झूठी खबर फैलाने तथा आमजनों के बीच आक्रोश एवं विद्रोह पैदा करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की शुरूआत शासन और पॉवर कंपनी द्वारा कर दी गई है।

ऐसे ही एक मामलें की जानकारी देते हुये उन्होने बताया कि एक वीडियो उनके मोबाईल में वाटॅसएप पर प्राप्त हुआ है। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि माइक्रोटेक इन्वर्टर कंपनियों के साथ छत्तीसगढ़ सरकार की सेटिंग हो गई है। इसके लिये राज्य सरकार को पैसा दिया गया है कि घण्टे दो घण्टे में 10 से 15 मिनट के लिये लाईट कटौती होती रहेगी तो इन्वर्टर की बिक्री बढ़ेगी। इस वीडियो के माध्यम से अज्ञात आरोपी द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री और सरकार की छवि को कलुशित व भ्रष्ट करने जान बूझकर मिथ्या कथन अफवाह को प्रसारित किया गया है, जिससे विद्रोह अथवा लोकशांति के विरूद्ध अपराध कारित हो। विधि द्वारा स्थापित राज्य सरकार के प्रति घृणा या अपमान पैदा हो जाये।

पॉवर कंपनी द्वारा इस मामलें में अपने विधिक सलाहकार एनकेपी सिंह के माध्यम से राजनांदगांव कोतवाली में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है, जिसे पेश करते हुये दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।

पॉवर कंपनी अध्यक्ष की अपील

पॉवर कंपनीज अध्यक्ष शुक्ला ने आमजनों से अपील की है कि जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के विद्युत कर्मियों की टीम बिजली की सतत् आपूर्ति  करने में जुटी हुई है। बिजली कटौती संबंधी किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों से दूर रहते हुये सेवाभावी संस्थान पॉवर कंपनी को सहयोग प्रदान करें। बिजली कर्मी जोखिम उठाते हुये सतत बिजली आपूर्ति हेतु संकल्पित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here